नई दिल्ली, मई 5 -- बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बाबिल का एक इमोशनल ब्रेकडाउन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो काफी रोते हुए हुए नजर आए। वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कुछ एक्टर्स पर कमेंट किया था। इस वीडियो के कुछ देर बाद ही बाबिल की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि बाबिल सिर्फ उन लोगों की सराहना कर रहे थे जिन्होंने उन्हें पर्सनली इंस्पायर किया है। लेकिन अब इस पूरे मामले में नया एंगल सामने आया है।डायरेक्टर साई राजेश ने मांगी माफी तेलुगु फिल्म 'बेबी' के डायरेक्टर साई राजेश ने बाबिल की टीम के इस स्टेटमेंट पर सवाल उठाते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने साफ कहा है कि बाबिल ने वीडियो में सिर्फ कु...