नई दिल्ली, मई 4 -- दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इस वायरल वीडियो में बाबिल खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, बाबिल बुरी तरह रोते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में बाबिल खान बॉलीवुड को सबसे नकली बता रहे हैं। यह वीडियो बाबिल खान के पर्सनल इंस्टा अकाउंट से पोस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में वीडियो को डिलीट कर दिया गया और बाबिल का इंस्टा अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया गया है। अब इस पूरे मामले पर बाबिल खान के परिवार और उनकी टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है।बाबिल खान के परिवार का आया बयान बाबिल के परिवार की तरफ से आए आधिकारिक बयान में कहा गया- "पिछले कुछ सालों में बाबिल खान ने अपने काम के चलते और खुलकर अपनी मेंटल हेल्थ जर्नी के बारे में बात करने को ले...