धनबाद, अप्रैल 24 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के कांको मोड़ के समीप राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क पर स्थित बिरबल मंडल के बाबा हेचरी अंडा फार्म के मुख्य गेट के समीप कर्मी सागर मंडल के शव को रखकर परिजनों ने 20 लाख की मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार की रात धरने पर बैठ गए। मृतक सागर फाटामहुल पंचायत के उदलबनी का निवासी था। धरना पर बैठे मृतक के भाई दिलीप मंडल ने बताया कि उसके भाई सागर मंडल मैनेजर के पद पर बाबा हेचरी में बीते 20 साल से काम कर रहा था। तीन दिन पूर्व 20 अप्रैल को कंपनी के काम से बाइक से जाने के दौरान कंपनी के गेट के समीप राजगंज फोरलेन सड़क पर वाहन की चपेट में आकर उसका भाई घायल हो गया था। इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताकर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया थ...