बेगुसराय, सितम्बर 8 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरिधाम विकास समिति के द्वारा धार्मिक न्यास बोर्ड बिहार पटना को अध्यक्ष सुभाष यादव के निधन के बाद नई कमेटी का गठन कर स्वीकृति के लिए पत्र न्यास बोर्ड को भेजा गया था। इस पर धार्मिक न्यास बोर्ड ने मोहर लगाकर पांच वर्ष के लिए कमेटी की स्वीकृति प्रदान कर दी है। धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा धाम विकास समिति की नई कमेटी के गठन के पत्र निर्गत होने के बाद शनिवार शाम हरिगिरि धाम में बैठक की गई। इसमें निर्गत पत्र के बारे में खुलासा किया गया। अब हरिगिरि धाम विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में गढ़पुरा की मुखिया इंदु देवी, सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र प्यारे, उप सचिव मिथिलेश झा, कोषाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, सदस्य के रूप में अभय सिंह, राजकुमार दास, मोती पासवान, अशर्फी शर्मा बनाए गए हैं। समिति अध्यक...