लखनऊ, नवम्बर 16 -- भारत रंग संस्था की ओर से नाटक लाला हरदौल का मंचन शनिवार को किया गया। संत गाडगे जी महराज प्रेक्षागृह में मंचित नाटक का निर्देशन चन्द्रभाष सिंह ने किया। नाटक बाबा हरदौल बुन्देलखण्ड की प्रसिद्ध लोक कथा पर आधरित रहा। 1684 के आसपास की यह कथा ओरछा के महाराजा वीर सिंह जूदेव के सबसे छोटे पुत्र हरदौल इस नाटक की कहानी के प्रमुख पात्र हैं। हरदौल की कहानी भाईचारे, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। मंच पर शीलू मलिक, विकास दुबे, जूही कुमारी, अदिति जयसवाल, चन्द्रभाष सिंह, ओमकार पुष्कर, संजय शर्मा, मोहन सोनी समेत दो दर्जन कलाकारों ने अभिनय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...