बदायूं, दिसम्बर 4 -- बदायूं। सरकार के विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बाबा हरदेव सिंह विचार मंच ने मालवीय आवास पर राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। मंच के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बुधवार को ज्ञापन में कई गंभीर मुद्दों को उजागर किया है। सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। विशेष रूप से, शिक्षा विभाग में प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट शिक्षकों को तनख्वाह कम व समय पर न देकर उनका शोषण भी कर रहे हैं। भू-माफियाओं और फर्जी प्रमाण पत्रों पर कार्रवाई न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस मौके पर मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौज...