सीवान, मई 14 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। गड़ार गांव स्थित सत्संग भवन में मंगलवार को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के महान जीवन को समर्पित समर्पण दिवस सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीवान जिले के अनेक क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस सत्संग में शामिल हुए। सत्संग के दौरान चर्चा में बताया गया कि बाबा हरदेव सिंह ने मानवता भरा जीवन जीने का ढंग सिखाया। वर्ष 2016 में 13 मई के दिन बाबा हरदेव सिंह अपने नश्वर शरीर को त्यागकर निराकार प्रभु में विलीन हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष यह दिन निरंकारी जगत में 'समर्पण दिवस के रूप में बाबा हरदेव सिंह जी को समर्पित किया जाता है। उन्होंने सच्चा मनुष्य बनने की युक्ति सिखाई। सभी सही मायने में मानव की भांति अपना जीवन जीएं क्योंकि ऐसा ही भक्ति भरा, प्रेम वाला और निरंकार प्रभु से जुड़कर जिया गया जीवन ही...