बिजनौर, फरवरी 23 -- चांदपुर में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन को संत निरंकारी मिशन ने संपूर्ण भारतवर्ष में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया है। संत निरंकारी मंडल ने गत वर्ष की भांति इस दिवस को जल स्रोतों की स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का आवाह्न किया है। मिशन का उद्घोष है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक होते हैं। संत निरंकारी मंडल ब्रांच स्याऊ द्वारा इस अवसर पर नगर में स्थित सातका वाली तालाब पर स्वच्छता अभियान करते हुए सफाई अभियान चलाया गत वर्ष भी इस स्थान को चयनित करते हुए बड़ी-बड़ी घास झाड़ियां एवं कूड़े करकट को काटकर ट्रैक्टर के द्वारा पहुंचाया गया। इस अवसर पर मिशन के सैकड़ो अनुयाई एवं सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें ब्रांच मुखी डॉक्टर कृपाल सिंह चौहान, सेवादल संचालक राहुल खन्ना, यशराज सिंह, सुरेंद्...