प्रयागराज, मई 13 -- संत निरंकारी मिशन की ओर से बैरहना स्थित निरंकारी सत्संग भवन में मंगलवार को मिशन के प्रणेता बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक कुमार सचेदव ने कहा कि सद्गगुरु बाबा हरदेव सिंह का जीवन हर क्षण प्रेम, त्याग और सेवा के प्रति समर्पित रहा। बाबा का मानना था कि समर्पण का भाव केवल शब्दों तक सीमित न रहे, बल्कि साध-संगत अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि सच्चा आदर और प्रेम केवल वाणी से नहीं, बल्कि कर्मों में दिखना चाहिए। सद्गगुरु माता सुदीक्षा बाबा की शिक्षाओं को विश्व में प्रचारित कर मानवता को आलोकित कर रही हैं। इस अवसर पर भक्तों ने विचार, गीत, कविता और भजन प्रस्तुत कर बाबा हरदेव के जीवन दर्शन को स्मरण किया। संचालन सेवा दल के प्रमुख अशोक कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दु...