सीवान, नवम्बर 24 -- गुठनी, एक संवाददाता। सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ का मंदिर, जो प्रखंड मुख्यालय का सबसे प्राचीन और आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, आज भी विकास के अभाव से जूझ रहा है। हालांकि, श्रद्धालुओं की आस्था अटूट है और वही आस्था मंदिर को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का माध्यम बन रही है। बाबा हंसनाथ की श्रृंगार पूजा को यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव और वीडियो अपलोड किया जा रहा है। युवा समिति और स्थानीय श्रद्धालु लगातार प्रयासरत हैं कि मंदिर की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचे। श्रद्धालुओं का कहना है कि राज्य सरकार ने भले ही इसे पर्यटन स्थल का दर्जा दिया हो, लेकिन उसके बाद भी मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण में कोई खास प्रगति नहीं हुई। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कुछ समय के लिए कार्य ते...