सीवान, जुलाई 19 -- गुठनी। बिहार और यूपी की सीमा पर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह शुक्रवार को शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर समिति ने सावन माह में आने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सारी तैयारियां शुरू कर दी है। जिले के सिवान गोपालगंज, छपरा के साथ यूपी के देवरिया, बलिया, सिकंदरपुर और गोरखपुर व झारखंड और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक हेतु सोहगरा पहुंच रहे हैं। सोहगरा में बाबा हंसनाथ को जल चढ़ाने के लिए ज्यादातर कांवरिया दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर के सरयू घाट से करीब 30 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचते हैं। वही कई श्रद्धालु यूपी के बलिया, सिकंदरपुर, भागलपुर के नजदीकी घाटों से 65 किलोमीटर की यात्रा करके सोहगरा पहुंचते हैं। इनमें अधिकतर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से सोहगरा 1 दिन पूर्व ही पहुंच जा...