बदायूं, नवम्बर 13 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों की स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सामाजिक जागरूकता और अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ावा देना था। कक्षा छह से आठ के लिए विषय मेरा शहर, मेरा गौरव तथा कक्षा नौ से 12 के लिए एंटी-बुलिंग अवेयरनेस रखा गया। विद्यार्थियों ने आकर्षक स्लोगन और रंगीन पोस्टरों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय और प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में सामाजिक चेतना और सकारात्मक सोच विकसित करती हैं। इस अवसर पर प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...