बदायूं, अप्रैल 30 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल में बेटी बचाओ और बेटी पढाओ तथा सड़क सुरक्षा-यातायात नियम प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी को बचाना, पढ़ाना, भ्रूण हत्या का विरोध आदि संदेश दिए गए। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट का प्रयोग, वाहन की निर्धारित गति, सीट बेल्ट बांधना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना, आदि नियमों का पालन करने को कहा गया। इसमें नंदिनी वार्ष्णेय, हर्षिता शर्मा,अमिशी वार्ष्णेय, तनु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय ने सभी बच्चों की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...