बदायूं, अक्टूबर 1 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर डांडिया एवं गरबा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पीजी से आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों और आकर्षक डांडिया स्टिक के साथ गरबा एवं डांडिया नृत्य पेशकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और ढोल की थाप से गूंज उठा। विशेष आकर्षण के रूप में विद्यार्थियों ने देवी मां के नौ रूपों का मनोहारी मंचन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को जीवंत किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर भी विशेष बल दिया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आ...