बदायूं, मई 29 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को छुट्टियों से पहले मौजमस्ती के लिए बरेली के फन सिटी वॉटर पार्क ले जाया गया। जहां बच्चों ने वॉटर पार्क में तैराकी की साथ ही वेव पूल में जमकर मस्ती की। बच्चों ने वाटर पूल में स्विमिंग, फोम पूल, रेन डांस, स्लाइडर का आनंद लिया। झूलों पर बच्चों ने जमकर मस्ती की और वाटर फॉल भी देखा। बच्चों ने नाव तथा विभिन्न झूलों के साथ ही जंपिग ट्रेन, अफ्रीकन जंगल, मोगैम्बो की गुफा, घोस्ट ट्रेन, फन सिटी ट्रेन, रेंजर, नाव, क्रेजी कार आदि का बच्चों ने आनंद उठाया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थियों में शैक्षिणिक ज्ञान में वृद्धि करने के उद्देश्य से शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...