सासाराम, फरवरी 22 -- दावथ, एक संवादाता। प्रखंड दावथ क्षेत्र के देवढ़ी गांव में ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पावन देवढ़ी धाम बाबा सिद्धेश्वर नाथजी भोले बाबा के प्रांगण में विगत सोमवार से ही शिव शक्ति महायज्ञ सह 36वां नवाह पारायण मानस महायज्ञ हो रहा है। इसके तहत प्रतिदिन दोपहर बाद एक बजे से शाम चार बजे तक सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडे अयोध्या द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। जिसमें सहयोगी के रूप में भजन गायक रविंद्र तिवारी, गायिका सृष्टि नारायण आदि भाग ले रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...