नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की विधवा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर अपने पति की हत्या की जांच को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस असली दोषियों को पकड़ने में विफल रही है। शहजीन सिद्दीकी ने वकील त्रिवेंद्रकुमार करनानी के माध्यम से दायर अपनी याचिका में कहा कि पुलिस जानबूझकर मामले के असली दोषियों को गिरफ्तार करने से बच रही है। उन्होंने दावा किया कि हत्या का आदेश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिया था। अगले हफ्ते हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है। शहजीन सिद्दीकी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें अपने पति की मौत के पीछे बिल्डर लॉबी और एक नेता की संलिप्तता का गहरा संदेह है। सिद्दीकी (66) की 12 अक्तूबर, 2024 की रात को मुंबई ...