मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। संविधान दिवस पर यूं तो तमाम कार्यक्रमों के आयोजन होंगे ऐसे में मुरादाबाद में एक नाम मोहर सिंह का है जिन्होंने किशोरावस्था से ही डा. अंबेडकर को अपना आदर्श मानकर डा. अंबेडकर मिशन की दिशा में काम किया। रेलवे से रिटायर मोहर सिंह का यही मकसद है कि वह अपना संदेश जनजन तक पहुंचा सकें। उन्होंने एक पुस्तक विचार प्रवाह के नाम से लिखी। वह बताते हैं कि 1968 में उन्होंने अंबेडकर युवक संघ की स्थापना की। 1985 मे कुछ वैचारिक मतभेदों के चलते अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। 1992 में डा. अम्बेडकर शिक्षा प्रसार समिति का गठन किया और बाबा साहेब के जीवन पर आथारित पञाचार पाठ्यक्रम शुरू किया। पत्रकारिता से जुड़कर 'जन-सम्मान' साप्ताहिक समाचार-पत्र भी निकाला। 2016 मे भारतीय दलित साहित्य एकेडमी, दिल्ली द्वारा पत...