गढ़वा, अप्रैल 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जीबोध क्लब महदेइया के तत्वावधान में गुरुवार शाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर 134वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी सहित अन्य लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जयंती समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर हम सबों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। बाबा साहब एक विचारधारा हैं जो सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि महदेइया स्थित इस बाबा साहब मैदान की चहारदिवारी का निर्माण कराया जाएगा। उसके अलावा पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा ताकि यह स्थान आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा बाबा साहब तीन मूल मंत्र दिये हैं-शिक्षित हो, संगठित...