अमरोहा, दिसम्बर 6 -- बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) जोन-1 के संयोजन में उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार में समता प्रेरणा सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व किया। देश के विभिन्न राज्यों से आए विधायक, संसदीय प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथियों के बीच उन्होंने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। राष्ट्रनिर्माण में बाबा साहेब के योगदान को भी नमन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर समानता, सामाजिक न्याय एवं समतामूलक व्यवस्था के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक उस व्यक्ति को समर्पित है, जो बाबा स...