मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। दरअसल मंत्री सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढ़ी बौचाही स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय में आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप मे शिरकत करने मुंगेर आए थे। परिसदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा 14 से 25 अप्रैल तक अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्य और योगदान को जन जन तक पहुंचाना है। बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान के आधार पर आज भारत का कानून चल रहा है। कांग्रेस सरकार द्वारा कभी भी अम्बेडकर का सम्मान नहीं किया गया। परंतु ...