मेरठ, अक्टूबर 14 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक युवक द्वारा व्हाट्सएप पर बाबा साहेब और महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में भीम आर्मी पार्टी कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। बटजेवरा निवासी ब्रजपाल के साथ सोमवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। ब्रजपाल ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सएप पर दबथुवा निवासी युवक ने बाबा साहेब और महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपी मुकदमे में समझौता न करने पर हत्या की धमकी दे रहा है। नेताओं ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। जनसुनवाई कर रहे सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है...