वाराणसी, मई 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑल इंडिया एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के लहरतारा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक (एनईआर, वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बाबासाहेब ने दलित, शोषित, पिछड़ों, महिलाओं समेत सर्वहारा वर्ग को मूलभूत अधिकार दिलाया। अध्यक्षता करते हुए जोनल अध्यक्ष बच्चू लाल ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के महामंत्री अशोक कुमार रहे। इस मौके पर मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह और जोनल महामंत्री रामप्रकाश के अलावा अशोक कुमार, आनंद कुमार, अभय कुमार, अखिलेश कुमार पांडेय, राकेश पाल, बीएन यादव, सर्वेश पांडेय, नवीन कुमार आदि ने भी विचार रखे। संचालन प्रमोद कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...