लखनऊ, अप्रैल 14 -- विश्व संवाद केन्द्र में अर्पित की गई बाबा साहेब को पुष्पांजलि लखनऊ, संवाददाता। भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर सोमवार को जियामऊ स्थित विश्व संवाद केन्द्र में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। सामाजिक समरसता गतिविधि की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज ने कहा कि बाबा साहेब विलक्षण क्षमता और प्रतिभा के धनी थे। बाबा साहेब ने वंचित समाज को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानंदन ने कहा कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी से बाबा साहब का बहुत ही घनिष्ठ संबंध था। बाबा साहेब के चुनाव में दत्तोपंत ने काम किया था। संघ के प्रति बाबा साहब निष्ठा रखते थे। सामाजिक ...