रांची, अप्रैल 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएड कॉलेज के चेयरमैन जलैंद्र कुमार ने दीप जलाकर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश को नया आयाम दिया उनके बनाए स्तंभ पर ही राष्ट्र टिका है। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन को दलित, वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक समरसता की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन राहुल दास और प्रीति राव ने किया। प्रशिक्षु पल्लवी ने भी डॉ आंबेडकर के जीवन और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर प्राध्यापक प्रवीण कुमार रवि, प्रवीण कुमार क...