मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- क्षेत्र के गांव बरला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि बाबा साहब ने छुआछूत के खिलाफ संघर्ष किया और समाज के सुधार के लिए महत्वपूर्ण काम किया। बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा अंबेडकर मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भीमराव अंबेडकर स्थल पहुंची। सभी ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। पूर्व प्रधान आज़म ने अंबेडकर जयंती पर बरला ताजपुर, सिम्भालकी, खुडडा, खामपुर बढीवाला भैंसाहेडी, आदि गांव में पहुंचकर लोगों को भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। समारोह में पूरन सिंह, आजाद सिंह, संजीव इसकलाल , आशिफ,मिथ...