प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष व अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जीएम नरेश पाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं, प्रयागराज मंडल कार्यालय में डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...