सिद्धार्थ, अक्टूबर 23 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में स्थापित बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना से बुधवार को हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।‌ सूचना मिलते ही डुमरियागंज पुलिस व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने की बात कहीं। तेलियाडीह गांव के बाहर एक स्थान पर बाबा साहब और भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है। जहां पर उनके अनुयायियों का आना जाना रहता है। बुधवार की शाम तीन बजे सिवान में धान की मड़ाई कर रहे लोगों की नजर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पड़ी जो क्षतिग्रस्त थी। नजदीक जाने पर देखा गया कि प्रतिमा का फाउंडेशन टूटा हुआ है, साथ ही बाबा साहेब के प्रतिमा के सिर का हिस्सा क्षतिग्...