जामताड़ा, अप्रैल 15 -- जामताड़ा। प्रतिनिधि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहेब के 134वीं जयंती के अवसर पर जिले भर में विभिन्न संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा पुराना कोर्ट मोड़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के बीच डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब एक महान भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने भारत के संविधान में मौलिक अधिकार, सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा न्यायपू...