गढ़वा, अप्रैल 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जन चेतना मंच के द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा वरिष्ठ नेता सूरज गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन केशरी ने किया। गोष्ठी में सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब हमलोगों के बीच नहीं है लेकिन देश और दुनिया के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य और पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के लिए दिए गए अधिकार आज भी संविधान के रूप में जीवित है। डॉ. अंबेडकर ने दुनिया का सब...