मुजफ्फरपुर, मई 4 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। रेपुरा स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को भाजपा की ओर से डॉ़ भीमराव आंबेडकर जयंती सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक मामलों के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रमुख छह कार्यक्रमों में से दूसरा कार्यक्रम आंबेडकर जयंती, जिसे हम केवल 14 अप्रैल को ही नहीं, ब्लकि साप्ताहिक और पखवारा के तौर पर मनाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, सेवा, दलित बस्ती में समरसता, भोजन और इनके आत्मसम्मान को जगाना है। डॉ. आंबेडकर कांग्रेस कैबिनेट में थे, लेकिन कभी कांग्रेस और तत्कालीन पीएम पंडित नेहरू ने इनकी कभी बात नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। 1990 में बीजेपी समर्थित सरकार बनीं तब उन्हे...