औरंगाबाद, अप्रैल 21 -- दाउदनगर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता टुल्लू रावत ने की जबकि संचालन देवकुमार भारती और शिवसागर रविदास ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट सांसद राजाराम सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार यादव और जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी की ओर से दो सूत्री मांग पत्र अतिथियों को सौंपा गया, जिसमें भखरुआं मोड़ चौक पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना करने और दाउदनगर शहर में डॉ. अंबेडकर के नाम पर एक पुस्तकालय की स्थापना से संबंधित थी। राजाराम सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक क्रांति के पुरोधा थे। उन्हो...