पूर्णिया, अप्रैल 11 -- र्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विचार मंच द्वारा भीम संवाद यात्रा रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया। मंत्री ने कहा कि यह संवाद यात्रा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस यात्रा के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे समाज में समानता और समरसता की भावना मजबूत होगी। मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी समाज में बदलाव की प्रेरणा है। यह यात्रा उन मूलभूत अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का माध्यम बनेगी, जिनका सपना बाबा साहेब ने देखा था। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विचार मंच के संयोज...