रामगढ़, अप्रैल 14 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। सोमवार को शहर के थाना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में परिषद के पदाधिकारी, सदस्य व समाज के लोगों ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं परिषद के पदाधिकारियों ने पूजन के बाद खीर प्रसाद बनाकर लोगों के बीच वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज राम और संचालन जिला सचिव उत्तम पासवान ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि बाबा साहब का जन्मोत्सव है। पूरा देश खुशी मना रहा है और लोग जुलूस निकालकर सड़कों पर उत्सव मना रहे हैं। लोग बाबा साहब के नीला झंडा के साथ उत्साहित होकर जुलूस और झांकियों में शामिल हो रहे है। जिला सचि...