मुरादाबाद, मई 2 -- बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया ने केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले को पार्टी नेता राहुल गांधी के संघर्ष की जीत बताया। कहा कि कांग्रेस जातीगत जनगणना के पक्ष में पहले से ही आवाज उठा रही थी। जनगणना को लेकर संसद में एक भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर दी। अब खुद सरकार का ऐलान कांग्रेस की जीत है। कार्यकर्ताओं से सांसद ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब के मिशन पर काम कर रही है। शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मुरादबाद में थे। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया ने कांग्रेसियों के संग बैठक की।बैठक में विभिन्न जिलों से आए प्रकोष्ठ व दलित समाज से जुड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। सांसद ने पहले वह गांगन चौराहे पर अंबेडकर पार्क की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि जातीय जनगणना कराने पर कांग्र...