वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के संविधान के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन और विकास हुआ। कांग्रेस सरकारों ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों का शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास किया। आज भाजपा सरकार यूपी के प्राथमिक विद्यालयों को तोड़कर गरीबों को शिक्षा से वंचित कर रही है। वह शुक्रवार को कैंट स्थित नरेन्द्र कुमार शास्त्री अनुसूचित जाति छात्रावास में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संघर्षों के कारण भाजपा सरकार ने जातीय जनगणना का निर्णय लिया। इससे समाज का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण होगा। यह समय की मांग भी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजातियों पर अत्याचार, उत्पीड़न, हत्या, दुष्क...