बगहा, दिसम्बर 6 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को नगर के अंबेडकर चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ भीम राव अंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक हेमराज बैठा ने की। उनके 70वीं पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। अधिवक्ता श्याम नारायण पाण्डेय, अजय कुमार मिश्रा, कुश शर्मा, विजय कुमार गुप्ता, गिरींद्र किशोर प्रसाद, एकबाल अहमद समेत अन्य कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब ने आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोकर एक नई ताकत के रूप में उभरने का म...