सासाराम, अप्रैल 25 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार को असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के फोटोयुक्त झंडा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। मामले की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो उग्र हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामला को शांत कराया। अपर थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने बताया कि मामले मे तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कि गयी है । तीनो अभियुक्त जितेंद्र कुमार पिता स्व सुरेंद्र सिंह, सोनम कुमार पिता विनय सिंह और निकेत सिंह पिता स्व संजय सिंह सभी मिर्जापुर गांव के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...