मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस परंपरागत तरीके से मनाते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली। अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय अंबेडकर के कार्यकर्ताओं ने बुद्ध स्तूप काशीपुर उत्तराखंड से बोधिसत्व बाबा भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के संबंध में 1 से 6 दिसंबर तक विश्व शांति सर्व धर्म यात्रा को आए हुए बौद्ध एवं अंबेडकर अनुयायियों को अंबेडकर पार्क में पहुंचकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान संरक्षक डॉक्टर रामपाल सिंह गौतम, राकेश सागर, हरिओम सागर, सभासद रोहित आदि मौजूद रहे। उधर भाजपा कार्यालय पर भी बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, अमित चौहान ,दीपक वाल्मीकि ,मनोज चौहान आदि मौजूद र...