मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा में बसपा बाबा सहेब डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाएगी। पाकबड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद वेस्ट यूपी के प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया पार्टी की मुखिया के निर्देश पर मुरादाबाद की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी रहेंगे। कार्यकर्ता शनिवार सुबह 7 बजे नोएडा के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ. रणविजय सिंह ने कहा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बस और लगभग 50-50 छोटे-छोटे वाहन लगाए गए हैं। मुख्य सेक्टर प्रभारी अरुण कुमार टिंकू, गजेंद्र सिंह,करतार सिंह, मुकेश कुमार, बंटी भारती, चमन सिंह, भूप सिंह, मुनेश पाल अरुण कुमार रिंटू, शिवलाल सागर, ध्यान ...