सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर के सोहना में बुधवार देर रात भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भक्षिु हरख द्वारा त्रिशरण और पंचशील ग्रहण के साथ हुई। लोगों ने तथागत बुद्ध और बाबासाहेब के चित्र पर दीप प्रजज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि ग्रामीण इंटर कॉलेज गौरा के पूर्व प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब ने देश के कमजोर वर्गों और महिलाओं के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने समाज में फैली कुप्रथाओं और जाति-पाति के भेदभाव का विरोध किया। शिक्षक बालजी मौर्य ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का योगदान आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम में विरहा गायक रविंद्र यादव ने बाबासाहेब पर आधारित गीतों से समां बांध दिया। इस अवसर पर राम फेर यादव, बेचई य...