सीवान, अप्रैल 21 -- पचरुखी, एक संवाददाता। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती रविवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के कृतित्व व व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा, और उनका विचार था कि सभी लोग शिक्षित बने। जबकि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने छुआ-छूत व भेदभाव का कड़ा विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि जयंती पर बाबा साहब अंबेडकर को उनके जनकल्याण के लिए याद किया जाता है। बाबा साहेब एक गरीब परिवार से तालुक रखते थे। बचपन से ही उनको बहुत संघर्ष करना पड़ा था। यही वजह थी, कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के ...