बदायूं, जून 23 -- वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सोशल मीडिया पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विरुद्ध की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से आक्रोशित आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी ने आंबेडकर पार्क प्रदर्शन कर विरोध जताया। सीओ बिसौली को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर समीर सागर ने कहा बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि भविष्य में किसी ने भी इस तरह की हरकत की, तो आज़ाद समाज पार्टी सड़कों पर उतरकर जवाब देगी। युवा जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि बाबा साहब किसी एक वर्ग नहीं, बल्कि पूरे देश के आदर्श हैं। उनके बारे में अपशब्द कहना पूरे भारत के नागरिकों का अपमान है। मोहम्मद आतिफ आरफी ने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान दिया, जो देश को स्थिरता और नागरिकों को अधिकार देता है। जो भी व्य...