पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राष्ट्रीय जनता दल द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अपमान और लालू परिवार के कथित अहंकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया इकाई ने मंगलवार को टैक्सी स्टैंड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा सदन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार बाबा साहेब का अपमान कर दलित समाज के प्रति अपनी ओछी मानसिकता उजागर कर रहा है। डॉ. संजीव कुमार, जिला महामंत्री संजीव सिंह, अरुण राय पुलक व संजय पोद्दार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बाबा साहेब की तस्वीर के साथ शर्मनाक हरकत की है, जिसके लिए लालू परिवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। धरना को पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल...