लखनऊ, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां भी आंबेडकर की मूर्तियां स्थापित हैं, उनकी सुरक्षा अब और मज़बूत की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई बार कुछ शरारती तत्व मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी मूर्तियों के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी और उनके ऊपर छत्र भी लगाया जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित रहे। कार्यक्रम में सीएम योगी ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी, संविदा और सफाई कर्मचारियों को उचित मानदेय देने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। इसी उद्देश्य से एक नया कॉरपोरेशन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो महीनों में इन कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय देने की गार...