हमीरपुर, नवम्बर 29 -- हमीरपुर। ग्रामीणों ने गांव में संविधान निर्माता की मूर्ति स्थापित करने की परमिशन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को एडीएम को ज्ञापन सौपा है। हालांकि एडीएम ने मूर्ति स्थापना को लेकर लखनऊ के जवाहर भवन से भी परमिशन लेने की सलाह दी है। सरीला विकास खंड के ग्राम भेड़ी डांडा के ग्राम प्रधान धीरज सिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को दिए ज्ञापन में बताया कि उनके गांव में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित नहीं है। उन्होंने गांव में प्रतिमा स्थापित कराने को लेकर परमिशन देने की मांग की है। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, हल्कू, दर्शन, चतुर्भुज, रघुवीर, सविक राम, भगवानदास, सीता राम, बीरु श्रीवास आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...