रामपुर, अप्रैल 16 -- सैफनी। सोमवार देर शाम तक क्षेत्र में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर निवासी एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी राधेश्याम राही ने दनियांपुर, सैफनी, रवाना पटटी, नन्द गांव, टांडा, जयडोली, दिव्या नगला, खरसोल, रायपुर का मंझरा सहित कई गांवों का दौरा किया और वहां बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राही ने अपने संबोधन में बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त किया। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर...