लखनऊ, अप्रैल 22 -- सहकारिता भवन में आयोजित आंबेडकर सभा कार्यक्रम में बोले उप मुख्यमंत्री लखनऊ प्रमुख संवाददाता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबका सम्मान है। परिवारवाद से हटकर अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी उच्च पद पर आसीन हो सकता हैं। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की नीतियों और विचार को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हर गरीब को घर, शौचायल, पीने का पानी और इलाज मिले यह बाबा साहेब की सोच थी। इसको भारतीय जनता पार्टी धरातल पर उतारने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब की सोच को साकार करके सच्ची श्रद्धांजलि दी है। महिला आरक्षण बिल पास कर महिलाओं को मान, सम्मान स्वाभिमान देने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने दिया। पूर्व सांसद जुगल किशोर ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती विश्...