मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- नगर के बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शनिवार को डा. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो उठे और आरोपी को जल्द पकड़े जाने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ा तो प्रशासन ने नई प्रतिमा को लगवाने का फैसला लिया और देर रात तक प्रतिमा स्थापित करवा दी गई। बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही सपा विधायक इं. बृजेश कठेरिया, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव मौके पर पहुंच गए थे और नई प्रतिमा लगवाने व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सांसद डिंपल यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए ...