अमरोहा, अप्रैल 14 -- संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती जिलेभर में उत्साह संग मनाई गई। जिला मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठन पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल रहीं झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। सोमवार दोपहर शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के मोहल्ला भीम नगर कुरैशी में संत रविदास मंदिर से हुआ। नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन, राजकुमार अरुण, पूर्व जिपं अध्यक्षा कमलेश आर्या, भाजपा नेता हेम सिंह आर्य, समाजसेवी हरि सिंह मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। स्ट्रीट लाइट में पढ़ते बाबा साहेब, बैरिस्टर के रूप में बाबा साहेब एवं बाबा साहेब डा. भीमराव...